S .D .J . (G ) WORLD एक अध्यात्मिक ऊर्जावान अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो मानवता के प्रति पूर्णतः समर्पित है. श्री श्री १००८ श्री दादा जी गुरुदेव (साइंखेदा वाले) के मार्गदर्शन यह संस्था राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर कार्य करते हुए हर मनुष्य को जीवन की सार्थक, दशा-दिशा एवं संभावनाओं की तलाश में सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करती है.
सामाजिक क्षेत्रों में, स्वास्थ्य की क्रियाओं में, राष्ट्रों की अवधारणाओं में, अध्यात्म की अनुभूतियों में हमारी भूमिका सदैव सार्थकता प्रदान करती रही है. S .D .J . (G ) WORLD भारतीय अध्यात्मिकता का परचम समस्त देशों में फैलाने के लिए कृत के कल्पित हैं. मानव जीवन परमात्मा का दुर्लभ उपहार है हमारे लिए.
आओ राष्ट्र को नव प्रभात प्रदान करने का हम सब मिलकर संकल्प लें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें